घाटशिला कॉलेज में विज्ञान भवन, प्रशासनिक भवन एवं ऑडिटोरियम के निर्माण को लेकर स्थल का किया गया निरीक्षण
घाटशिला: घाटशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी की अध्यक्षता में भवन निर्माण समिति की बैठक प्राचार्य कक्ष में हुई। उक्त बैठक में महाविद्यालय में पूर्व के बने जर्जर विज्ञान भवन को ध्वस्त करवाकर उस स्थान पर जी प्लस फोर का विज्ञान भवन, दो मंजिला प्रशासनिक भवन तथा 500 छात्रों को बैठने वाला ऑडिटोरियम के निर्माण संबंधी डीपीआर बनवाने हेतु कोल्हान विश्वविद्यालय से स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। डीपीआर बनवाने हेतु झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, रांची के अंतर्गत सूचीबद्ध आर्किटेक्ट से निर्धारित समय सीमा पर डीपीआर बनवाने हेतु संपर्क किया गया तथा समय सीमा के अंदर रिपोर्ट देने वाले आर्किटेक्ट को आमंत्रित कर स्थल का भी निरीक्षण करवाया गया। आर्किटेक्ट को 15 दिनों के अंदर प्रारूप प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है। ताकि उसमें अपेक्षित सुधार करवाया जा सके।
प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बताया कि विज्ञान भवन चार तल्ला होगा। जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी एवं जूलॉजी का अलग-अलग तला पर विभाग होगा। सभी विभागों में 4 वर्ग कक्ष, स्टाफ रूम, प्रयोगशाला एवं महिला-पुरुष छात्रों हेतु अलग-अलग बाथरूम की व्यवस्था रहेगी। ऊपर चढ़ने हेतु सीढ़ी के साथ-साथ लिफ्ट की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस महाविद्यालय में विज्ञान भवन के बन जाने से विज्ञान पढ़ाई के प्रति छात्रों का विशेष झुकाव होगा तथा भविष्य में विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की भी संभावना बन जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासनिक भवन में प्राचार्य कक्ष, लेखा विभाग, परीक्षा विभाग, आइक्यूएसी, रूसा, कल्याण विभाग आदि के कार्यालय बनाए जाएंगे। वहीं ऑडिटोरियम में 500 छात्रों को बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसके बन जाने से बड़े-बड़े राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार, वर्कशॉप, व्याख्यानमाला का आयोजन करवाना काफी आसान हो जाएगा। विभागीय स्तर पर भी कार्यक्रम किया जाना सुलभ हो जाएगा।
बैठक में डॉ पी के गुप्ता, डॉ. नरेश कुमार, डॉ एस के सिंह, डॉ दिलचंद राम, डॉ संदीप चंद्रा, प्रो इंदल पासवान, डॉ रवि रंजन कुमार, डॉ एस पी सिंह, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, डा कुमार विशाल, प्रो मो. सज्जाद, चंदना मुखर्जी, मणिन्द्र मार्डी, हीरालाल शीट मुख्य रूप से उपस्थित थे।