घाटशिला के बुरुडीह डैम में पर्यटकों का आना शुरू
जमशेदपुर सें सटे घाटशिला मैं दिसंबर शुरू होते ही पर्यटकों का आना शुरू हो जाता है।
साल के अंतिम माह दिसंबर से ही घाटशिला मे पर्यटकों का आना शुरू हो जाता है। अभी तत्काल 2000 प्रतिदिन की संख्या मे पर्यटकों का आना हो रहा है , लेकिन 15 दिसंबर के बाद दस हजार तक प्रतिदिन की संख्या मे पर्यटक आते हैं। विभिन्न राज्य से लोग अपने परिवार के साथ घाटशिला प्रकृति के सौंदर्य का नजारा का लुप्त उठाने आते है। सबसे अधिक बंगाल से लोग घाटशिला आते है । पर्यटकों का सबसे पसंदीदा स्थल बुरूडीह डैम है, जहां वे पहाड़ियाँ के बीच बुरूडीह डैम मे नौका परिचालन का मजा लेते है ।
बुरूडीह डैम जहां करीबन चार किलोमीटर लंबी चौड़ी डैम मे इलेक्ट्रॉनिक नाव की रफ्तार का मजा, आनंद कुछ अलग ही है । नाव मे सुरक्षा के तौर पर सभी को लाइफ जैकेट पहनाकर नाव का सैर कराया जाता है। लोगों का आना शुरू हो चुका है।