FeaturedJamshedpurJharkhand

घर में घुसकर एक ही परिवार के चार सदस्यों पर तलवार से हमला दंपति की मौत, दो की स्थिति गंभीर

जमशेदपुर । घाटशिला धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जूनबनी पंचायत अंतर्गत रघुनाथडीह गांव में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया । मंगलवार की रात 10 बजे कुछ लोगों ने तलवार से घर के चार लोगों पर हमला कर दो लोगों को मौत की घाट उतार दिया,और दो लोग को बुरी तरह से घायल कर दिया । घटना के संबंध में घायल 26 वर्षीय दशरथ मुंडा उर्फ पीरु मुंडा ने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे पड़ोसी गांव बगुला से दो लोग चुन्नू और लेदा घर में घुसकर तलवार से अचानक हमला कर दिया । जिसमें 55 वर्षीय

बूआ कुल्लू मुंडा और 20 वर्षीय उनकी धर्मपत्नी दीपाली मुंडा की मौत हो गई । जबकि उनका 6 वर्षीय बेटा और वे खुद बुरी तरह से जख्मी हो गए । सूचना मिलते ही धालभूमगढ़ पुलिस गांव पहुंची और मामले की जानकारी ली तथा मृतकों एवं घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया । बहरहाल धालभूमगढ़ पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच हो रही है ।

Related Articles

Back to top button