घर-घर गली-गली और मोहल्ले मोहल्ले में योग पहुंचने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं पतंजलि कार्यकर्ता : राजकुमार सिंह
जमशेदपुर । पतंजलि योग समूह द्वारा साकची गांधी घाट में चल रहे 100 घंटे का सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण टाटा स्टील जुस्को के महाप्रबंधक राजकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन -जन तक योग के जरिए स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का अद्भुत कार्य पतंजलि के कार्यकर्ता कर रहे हैं ।साकची गांधी घाट पार्क में पिछले 18 वर्षों से अनवरत योग की नियमित कक्षा चल रही है। उन्होंने जुस्को द्वारा संचालित गांधी घाट पार्क में और अधिक जन सुविधाएं बढ़ाये जाने का आश्वासन दिया जिससे अधिकतर लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर जमशेदपुर वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत शॉल ओढ़ा कर एवं अंग वस्त्र पहनाकर किया। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने किया। मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी
कृष्ण कुमार, युवा भारत प्रभारी रवि नंदन, महासचिव मनोज श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं योग शिक्षक गुलाब सिंह, लालू प्रसाद, पतित पावन घटवारी, शिव प्रसाद सिंह विपिन कुमार गौतम महतो, आरती सिन्हा समेत कई पतंजलि के कार्यकर्ता उपस्थित थे।