FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
निर्मल जयंती पर खेलकूद आयोजित

जमशेदपुर। निर्मल महतो की जयंती पर कदमा शास्त्रीनगर स्थित शहीद निर्मल सेवा सदन प्रांगण के जॉगर्स पार्क, शास्त्रीनगर, ब्लॉक नंबर 3 कदमा में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई.

इसमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गणित दौड़, सूई-धागा दौड़, क्विज (शहीद निर्मल महतो जी की जीवनी से संबंधित) व फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ. मौके पर झामुमो नेता आस्तिक महतो, संस्था के डॉ एसके झा, डॉ महेंद्र प्रसाद, पूरबी घोष, आंबेडकर विचार मंच के शंभू मुखी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवालाल महतो ने जबकि संचालन अवधेश कुमार ने किया. मौके पर गौतम बोस, सुभाष बोस, सच्चिदानंद पॉल, हराधन प्रमाणिक, रूपेश ठाकुर, राजेश भगत, विनय रजक, विद्यानंद यादव, संजय केशरी, सुनील रजक, रोहन पांडे, रीतम बोस, मृणाल मौजूद थे.
				
