FeaturedJamshedpurJharkhand

ग्रेजुएट महिला कॉलेज के शिक्षकों से कब्रिस्तान कमेटी के लोगों की बदतमीजी पर भाजपा आक्रोशित, एसडीओ से मिलकर जताई आपत्ति, कड़ी कार्रवाई की मांग की

जमशेदपुर। साकची स्थित ग्रेजुएट महिला कॉलेज के समक्ष कब्रिस्तान के अवैध रूप से द्वार खोले जाने एवं बहुमंजिला इमारत निर्माण का मामला अब नया रुख ले लिया है। मंगलवार को कब्रिस्तान कमेटी द्वारा बिना अनुमति कॉलेज परिसर में घुसकर शिक्षकों से की गई बदतमीजी पर भाजपा ने कड़ी अप्पत्ति जताई है। बुधवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ताओं के संग अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम से मिलकर कब्रिस्तान कमेटी के दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि ग्रेजुएट महिला कॉलेज में कब्रिस्तान कमिटी के लोगों द्वारा जबरन कॉलेज में घुस कर प्राचार्य कक्ष में जो कि एक महिला हैं और विभागीय प्रमुख जो एक दिव्यांग हैं, उनकी मौजूदगी में कॉलेज के सम्मानित शिक्षकों से बदतमीजी और अभद्रता की गयी, जो अत्यंत दुःखद और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कब्रिस्तान के आर्थिक आय के साधन बनने की संभावना और यहां पढ़ने वाली छात्राओं के सुरक्षा की आशंकाओं के मद्देनजर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। इस प्रकार से कॉलेज परिसर में घुसकर शिक्षकों से अभद्रता कर उन्हें डराना और भय का वातावरण बनाना पूर्ण रूप से कानून को चुनौती देने की भांति है। आखिर किस अधिकार के तहत कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने कॉलेज में जबरन घुसकर शिक्षकों से अभद्रता की। गुंजन यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी से घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने और कॉलेज की सुरक्षा को पूरी तरह से चाक-चौबंद करने की मांग की है। इस दौरान मुलाकात करने वालों में भाजपा जमशेदपुर महानगर गुंजन यादव, अमित अग्रवाल, बजरंगी पांडेय, निशांत कुमार, अभिमन्यु सिंह, प्रकाश दुबे, शशांक शखर, दिलीप पासवान, संतोष कुमार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button