FeaturedJamshedpurJharkhand

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में 7 एवं 8 अक्टूबर को चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन

जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन, योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड से संबद्ध, *योगासन भारत* पूर्व नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन जो भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त संस्था है, के द्वारा 7 एवं 8 अक्टूबर 2023 को चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता *श्रीनाथ विश्वविद्यालय* में संपन्न होने जा रहा है l इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन संगठन के अध्यक्ष श्रीमती सुधा झा जी के अध्यक्षता में जिला कार्यालय मां वैष्णो देवी अपार्टमेंट प्रमथनगर, परसुडीह जमशेदपुर में किया गया जिसमें कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय कार्यकारिणी समिति के द्वारा लिया गया l जिला सचिव श्री मलय कुमार डे ने बताया की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी जिलों से चयनित 300 से ज्यादा प्रतिभागी भागीदारी करेंगे l प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु सभी जिलों को 4 अक्टूबर तक पंजीयन की तिथी दी गई है l प्रतियोगिता में उम्र के अनुसार चार प्रकार के स्पर्धा में जिसमें ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर एवं रिदमिक योगासन का प्रदर्शन चयनित प्रतिभागी करेंगे l 7 अक्टूबर 11:00 बजे मुख्य अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिती के साथ योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा एवं 8 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होंगे l यह जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष श्रीमती सुधा झा जी के द्वारा दिया गया l
इस गोष्ठी में जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के मुख्य संरक्षक श्री अंशु सरकार, उपाध्यक्ष श्री अर्जुन शर्मा, उपाध्यक्ष श्री रविशंकर नेवार, जिला सचिव श्री मलय कुमार डे, कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता शर्मा, कार्यक्रम आयोजन प्रमुख श्रीमती प्रज्ञा पारोमिता, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्री अजय वर्मा, श्री शुभम कुमार, श्री धनंजय कुमार सिंह, श्रीमती गौरी कर, श्रीमती आरती झा, श्रीमती रानी सिंह, सुश्री किरण झा, श्रीमती विनीता जी, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button