FeaturedJamshedpurJharkhandNational

ग्राम प्रधान का सपरिवार निःशुल्क ओपीडी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा: डॉ गीरि


चाकुलिया । चाकुलिया प्रखंड के ग्राम प्रधानों ने अपने 23 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए बीडीओ आरती मुंडा को विभिन्न 23 सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा।बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।उसके बाद सभी ग्राम प्रधानों ने डाक-बंगला परिसर में बैठक की.बैठक में अतिथि के रूप में सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को आंग बस्त्र देकर सम्मानित किया। डॉ गिरी ने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान गांव का रीढ़ है। उनके मजबूती से ही ग्राम सभा सशक्तिकरण की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों का ज्ञापन में सौपे गये मांग जायज है। उनके सभी मांग पुरा होना चाहिए। डॉ संजय गिरी ने कहा गांव की विकास से राज्य एवं देश की विकास होगा। इस अवसर पर कहा कि ग्राम प्रधान का सपरिवार निःशुल्क ओपीडी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए एक एक हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा। डॉ गिरी ने कहा कि किसानों को निःशुल्क तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। गरीब परिवार के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मदद भी किया जाएगा। बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक अत्याधुनिक सुविधा सम्पन्न अस्पताल की व्यवस्था भी करने की बात कही है। ग्राम प्रधानों की बैठक पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक के अध्यक्षता में आयोजित हुई। मौके पर पंकज महतो, गोप बन्धु मिश्रा, मनींद्र महतो, संतोष महतो, दीकूराम हांसदा, रतन लाल किस्कु, हिकिम माण्डली, मृत्युंजय नायक, सीताराम सोरेन, जगदीश मंगरराज, लक्ष्मण सोरेन, खिरोद सिंह, बैद्यनाथ हांसदा, दिलीप पाल, माखन पाल, राजेश्वर महतो, शिव चरण किस्कु, पागान हेम्बम सहित सैंकड़ों ग्राम प्रधान उपस्थित थे। सभा का संचालन गिरीश चंद्र महतो ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कोकिल महतो ने दिया।

Related Articles

Back to top button