FeaturedJamshedpurJharkhand

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कैशियर बीटी सिंह को एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जमशेदपुर;पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कैशियर बीटी सिंह को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को 50 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शुक्रवार सुबह 11 बजे एसीबी की टीम वहां पहुंची और बीटी सिंह को गिरफ्तार कर जमशेदपुर के मानगो स्थित आवास के लिए निकल चुकी है. छापेमारी करने के बाद टीम उसे सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय ले जायेगी, जहां पूछताछ करेगी.मिली जानकारी के अनुसार तांतनगर प्रखंड के मनहारी पंचायत के रोलाडीह गांव स्थित एक मैदान में चेंजिंग रूम और शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए 12 लाख 46 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं. बिल पास करने के एवज में बीटी सिंह द्वारा संवेदक से 50 हजार की घूस की मांग की गयी थी. वादी घूस नहीं देना चाहते थे. इसलिए उन्होंने एसीबी से शिकायत की. शिकायत को सही पाते हुए एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बीटी सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button