FeaturedJamshedpur

स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में प्रतिभा प्रतियोगिता में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में सोमवार को प्रतिभा प्रतियोगिता में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंचलाधिकारी जयवंती देवगम और थाना प्रभारी वरुण यादव शामिल हुए. इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण महंती ने आए हुए अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर, शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. ज्ञात हो की प्रखंड के सभी विद्यालयों से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच यह प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा 26 मार्च को लिया गया था. कुल 25 प्रश्न पूछा गया था जो 2- 2 अंक के थे. इस प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा में आनंद मार्ग स्कूल के विद्यार्थी लसाराम हांसदा ने दसवां नंबर पर अपना कॉपी जमाकर 50 में 48 अंक प्राप्त किया. वही दूसरे स्थान में हितेश पाल 50 में 48 ओर तीसरे स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हिसी हेंब्रम 50 में 40 लाकर रही है. इन सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सभा को विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक ने कहा की अपने लक्ष्य को पकड़कर आगे बढ़े सफलता अवश्य कदम चूमेगी. विद्यार्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आईटीआई कॉलेज में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में थियोरी के साथ साथ प्रैक्टिकल पढ़ाई जी सिखाया जाता है. विद्यार्थियों को उसपर ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही ग्रामीण इलाका के विद्यार्थी पढ़ाई के लिए आते हैं उन सभी विद्यार्थियों को भी ध्यान लगाकर पढ़ाई करने और कड़ी मेहनत कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर आनंद मार्ग के प्रधानाध्यापक सुनील महतो, संजीत राउत, मनोज बेरा, पीयूष पात्र, नृपेंद्र महतो, धीरेन महतो, शुक्ला मोहंती, राजन पाल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button