ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता की जेब ढीली कर रहे प्राइवेट बस कडेक्टर
मनमुताबिक पैसा न देने पर धक्का देकर बेज्जत कर उतार देते है सड़क पर
नेहा तिवारी
प्रयागराज। क्षेत्र मे दर्जनो भर लगभग प्राइवेट बस प्रयागराज के लिए प्रति दिन आती जाती रहती है। ग्रामीण पहाडी़ क्षेत्र की गरीब जनता सरकारी बस न चलने के कारण मजबूरी मे इन्ही बस से आते – जाते है लेकिन बस कंडेक्टर एक बार शहर तक के जाने कि किराया एस सौ रू0 लेते है। इनके बस मे कोई रेट बोर्ड नही लगा रहता जिससे जो मन करता है उताना लेते है ना देने पर बेज्जत कर बीच राह मे उतार देते है। और सीट क्षमता के ऊपर भूसा की तरह सवारी बैठकर चलते है। इनको नियम कानून व किसी का डर नही है इसी कारण अब तक दर्जनो बार बस पलट चुकी है कयी लोग घायल हो चुके है। फिर भी कोई सुधार मोटर मालिक व्दारा नही है। इनका परमिट भी नही है बिना परमिट के चल रहे है।ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने परिवहन विभाग समेत अन्य जिले के आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कार्यवाही की माँग कियें।