गोविंदपुर में समिति की ओर से गरीबों में भोजन का पैकेट और कंबल वितरण
जमशेदपुर। मुंगिया विष्णु स्मृति समिति के सौजन्य से भारतीय जनसेवक परिषद के देखरेख में गोविन्दपुर राममंदिर सभागार में अति गरीब चार गाँव शंकरपुर, सनातनपुर, झरना बस्ती एवं धुआं काॅलोनी के सैकड़ों लोगों को कंबल व भोजन पैकेट वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के सदस्य अखिलेश प्रसाद एवं संचालन कांग्रेस के वरीष्ठ नेता देवशरण सिंह ने किया।
कंबल वितरण समारोह का उद्घाटन मुंगिया विष्णु स्मृति समिति के प्रमुख नवल किशोर प्रसाद ने किया जबकि मुख्य अतिथि जिला पार्षद सुनीता साह, विशिष्ट अतिथि भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय के करकमलों द्वारा कंबल वितरण हुआ।
सम्मानित अतिथि के रूप में डाॅ उमेश प्रसाद, रामकृपाल प्रसाद, परिषद के केन्द्रीय प्रवक्ता अरविंद साहु, महानगर अध्यक्ष संदीप झा, दांगी समाज के अध्यक्ष संजय कुमार, अधिवक्ता संजीव प्रभाकर, समाजसेवी सतवीर सिंह बग्गा, गोविन्दपुर कांग्रेस अध्यक्ष नरेश गौरा, हरेन्द्र मिश्रा, रवींद्र श्रीवास्तव, वी डी राय, कृष्णा सिंह, राजकुमार झा, रौशन सिंह, अरुण सिंह, मुकेश कुमार, संजीव नारायण को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया।