FeaturedJamshedpurJharkhand

गोविंदपुर महावीर मंदिर का वार्षिकोत्सव 26 जनवरी को भजन व अष्टयाम के बाद होगा भोग वितरण

जमशेदपुर : श्री श्री गोस्वामी लक्ष्मीनाथ परमहंस महावीर मंदिर छोटा गोविंदपुर के प्रांगण में एक बैठक बिरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमे सर्वसम्मति से विचार किया गया की आगामी बसंत पंचमी के दिन 51वां वार्षिकोत्सव पूरे धूम धाम से मनाया जाएगा. इसका शुभारंभ 24 जनवरी से भजन संध्या के साथ शुरू होगा, 25 जनवरी को अष्टयाम तथा 26 जनवरी को 12 बजे पूर्णाहुति गोदी. तत्पश्चात भोग वितरण होगा.
खंडित शिवलिंग बदलने पर चर्चा
कमेटी के सदस्यों द्वारा मंदिर के चहारदिवारी और पोर्टिको का रंग रोगन किया जाएगा. इसके साथ शिवलिंग जो थोड़ा खंडित दिख रहा है उसको भी बाहर से मांगा कर स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया. मंदिर कमिटी के सचिव के तरफ से एक आम जनता से अपील की गयी कि जो सज्जन शिवलिंग दान करने की इच्छा हो तो इस वे इस फोन नंबर पर 8409407376/9234668326/ 8092271686 संपर्र्क कर सकते हैं. बैठक में चेयरमैन उमेश श्रीवास्तव, सचिव श्याम किशोर सिन्हा(मंटू सिन्हा), जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, संतोष, बंटी, सत्यनारायण राव, अनिल झा, मितलेश कुमार, अजीत राय, अखलेश जी, विद्यार्थी, शर्मा जी मंदिर के पुजारी हरे राम दुबे तथा मुकेश पंडित आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button