FeaturedJamshedpurJharkhand

गोविंदपुर प्रकाश नगर शंभू लोहार हत्याकांड में तुषार कर्मकार गिरफ्तार हथियार बरामद


जमशेदपुर। गोविंदपुर थाना पुलिस ने बीते 17 मार्च को गरुड़बासा के प्रकाश नगर में हुए शंभू लोहार हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी तुषार कर्मकार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने तुषार के पास से एक पिस्तौल, एक जिंदा गोली, एक मैगजीन और एक खोखा बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के माध्यम से तुषार कर्मकार को खैरबनी फुटबॉल ग्राउंड के बगल कैनाल के पास से गिरफ्तार किया एवं उसकी निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त गोली का खाली खोखा मनपीटा साईं मंदिर के पास से जप्त किया गया।

Related Articles

Back to top button