गोविंदपुर पटेल विद्यालय में मना विश्व आदिवासी दिवस,जिला परिषद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सदस्य हुए शामिल
जमशेदपुर;उत्तर छोटा गोविंदपुर पंचायत में मुखिया रणजीत सिंह सरदार द्वारा आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत एक मुट्ठी माटी संग्रहित कर बड़े घूम घाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह सामिल हुए। स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात शोभा यात्रा गोविंदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया सभी को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा की आदिवासी समुदाय प्रकृति के पूजक है हमें अपने संस्कृति को संरक्षित और प्रसारित करने की जरूरत है,हमें अपने जल जंगल जमीन की रक्षा करना है ।जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिससे आदिवासी का सर्वांगीण विकास हो सकता है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुनीता शाह,पंचायत समिति सतवीर सिंह बग्गा,पटेल स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरिता जयसवाल,मुखिया राखी सिंह सरदार, सोनका सरदार,रीना सरदार, दिनेश कुमार, लक्ष्मी देवी, मधु देवी, कलावती देवी,नारायण बेसरा संग अन्य पंचायत प्रतिनिधियों उपस्थित थे।