FeaturedJamshedpur

गोविंदपुर के सफेद पहाड़ी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है मां दुर्गा की पूजा।

जमशेदपुर:गोविंदपुर क्षेत्र के श्री श्री हनुमान वाटिका सफेद पहाड़ी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। रोना काल को देखते हुए , साथ ही इसके गाइडलाइन को पालन करते हुए। पंडित जी कौशल दुबे ने बताया कि माता का आगमन किस वर्ष डोली पर हो रहा है। नवरात्र के दिनों के विषय में पंडित जी ने बताया कि इस वर्ष नवरात्र में पंचमी और षष्ठी एक साथ होने के कारण षष्ठी का लुप्त हो हो रहा है। नवरात्रि 8 दिन के हो रहे हैं। कोरोना के कारण भक्तों का आना भी कम हो गया है। अन्यथा प्रतिवर्ष भक्तों के आगमन से पूजा का माहौल गुलजार होता था। श्री श्री हनुमान वाटिका में माता के मंदिर का स्थापना 2016 में क्या गया। से लेकर आज तक पूरे हर्षोल्लास से माता के पूजा पूरे 9 दिन तक उत्साह के साथ की जाती है। पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह (लोटन जी ) ,रोशन, परमजीत सिंह,मनोज ठाकुर सभी कमेटी के सदस्य पूजा के समय उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button