गोलमुरी में 32 वर्षीय युवती ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस।
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत लोहार लाइन में एक 33 वर्षीय ज्योति शर्मा नामक युवती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवती की शादी 6 माह पूर्व परसुडीह में हुई थी। बताया जाता है कि युवती एग्जाम देने के लिए अपने मायके आई थी। वही आज शाम 5.30 बजे युवती ने अपने घर पर फाँसी लगा कर जान दे दी इसकी जानकारी तब हुई जब मृतक की माँ काम से वापस घर लौटी तब उसने देखा कि उनकी बेटी फंदे से लटकी हुई है सूचना पाकर डीएसपी अनिमेष गुप्ता गोलमुरी थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मौके पर मौजूद डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि मामले की जाँच हर पहलू से की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि मौत के पीछे क्या कारण है वही ज्योति की माँ ने उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाया हैं कि उसके ससुराल वाले उसको परेशान करते थे जिसके चलते उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठाया है पुलिस को एक पत्र भी मिला है जिसकी जांच चल रही है