CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

गोलमुरी में 27 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी स्मॉल क्रेडिट बी एप वाले उसे कर रहे थे प्रताड़ित देखें पूरी खबर विस्तार से

मृतक अभिषेक ठाकुर की फाइल फोटो

JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत मथुरा बगान निवासी 27 वर्षीय अभिषेक कुमार ने अपने घर के बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब अभिषेक काफी देर तक बाथरुम से बाहर नही निकला. परिजनों ने दरवाजा ठकठकाते हुए उसे बाहर से अवाज भी लगाई पर अभिषेक ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद परिजनों ने बाथरुम का दरवाजा तोड़ तो पाया कि अभिषेक फंदे से लटका हुआ है. उसने बाथरुम के एसबेस्टस में लगे लोहे की पाइप से गमछे के सहारे फांसी लगाई. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारने की तैयारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक ट्रांस्पोर्ट में काम करता था वह घर में एकलौता था, बहन की शादी हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक ने स्मॉल क्रेडिटबी एप से ₹10000 का लोन लिया था जिसको उसने चुकता कर दिया उसके बावजूद भी लोन कंपनी वाले उसे बार-बार परेशान कर रहे थे और 70 से ₹80000 की देने की डिमांड कर रहे थे लोन एप वालों ने अभिषेक के परिजन और उसके दोस्तों को भी कॉल करना शुरू कर दिया था और पैसा ना देने पर धमकी भी देने लगे जिसको लेकर अभिषेक परेशान रहता था उसने व्हाट्सएप पर एक मैसेज लिख कर अपने सभी दोस्तों को पैसे ना देने की अपील की थी और उसमें यह लिखा था कि उसका मोबाइल फोन किसी ने हैक कर लिया है

Related Articles

Back to top button