FeaturedJamshedpurJharkhand
गोलमुरी में 18 पुड़िया ब्राउन के साथ परसुडीह का युवक गिरफ्तार भेजा जेल
जमशेदपुर;गोलमुरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम 4.30 बजे केबल कंपनी गेट के पास चैकिंग के दौरान गोलमुरी पुलिस ने प्रांजल कुमार बोदरा नामक युवक को 18 पुड़िया ब्राउन के साथ गिरफ्तार किया युवक परसुडीह का रहने वाला है जिसको आज गोलमुरी पुलिस ने जेल भेज दिया उसके पास एक झोला बरामद हुआ था जिसमे 18 पुड़िया ब्राउन पाया गया युवक बाइक से सीतारामडेरा की तरफ जा रहा था जिसको केबल कंपनी गेट के पास पुलिस ने धार दबोचा पुलिस पूरे शहर में एन्टी क्राइम चैकिंग चला रही है जिससे शहर में क्राइम कुछ हद तक कम हुई है