FeaturedJamshedpurJharkhand

गोलमुरी में नाली और पानी को लेकर युवक पर तलवार और कुल्हाड़ी से हमला अस्पताल में भर्ती

जमशेदपुर; गोलमुरी थाना अंतर्गत मथुरा बागान में रविवार की सुबह नाली और पानी को लेकर मृणाल राय नामक युवक पर तलवार और कुल्हाड़ी से उसके पड़ोसी जयप्रकाश सिंह और तीन चार अज्ञात लोगों हमला बोल दिया जिसमें मृणाल राय बुरी तरह से जख्मी हो गए जब इसकी जानकारी मृणाल के पड़ोसियों को हुई तब सभी लोग वहां पर पहुंचे इतने में ही हमला वर वहां से फरार हो गए पड़ोसियों ने मृणाल को खून से लथपथ गोलमुरी थाना ले गए जहां पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया पड़ोसी शंभू ने बताया कि मृणाल अपना घर बनवा रहे थे और उसका जयप्रकाश सिंह काफी विवाद चल रहा था आज सुबह जयप्रकाश सिंह ने उसे बात करने के लिए बुलाया था वहीं पर चार से पांच की संख्या में अज्ञात युवक ने मृणाल पर हमला बोल दिया जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस से जयप्रकाश सिंह की गिरफ्तारी की मांग की क्योंकि लोगों का कहना है जयप्रकाश सिंह दबंग किशन का आदमी है और वहां आए दिन इस तरह से मारपीट करता रहता है

Related Articles

Back to top button