FeaturedJamshedpur

गोलमुरी में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक चालक जख्मी

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. गोलमुरी के टिनप्लेट गोलचक्कर के समीप ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार ट्रक के अगले चक्का के नीचे आ गया.
घटना में बाइक चालक जख्मी हो गया. घटना के बाद सड़क पर जाम लगने लगा. स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को ट्रक की नीचे से निकाला. घटना की मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक गोलमुरी से होते हुए टेल्को की ओर जा रहा था. टिनप्लेट गोलचक्कर के पास पीछे से ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह ट्रक के नीचे चला गया था.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि टिनप्लेट कंपनी से काम खत्म करने के बाद नामदा बस्ती के रहने वाले 56 वर्षीय भास्करण बाला सुब्रमण्यम घर लौट रहे थे. इस दौरान टिनप्लेट गोलचक्कर के पास ट्र्क ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसके कारण बाइक चालक जख्मी हो गया.

Related Articles

Back to top button