FeaturedJamshedpurJharkhand
गोलमुरी में घर पर घुस कर मारपीट पीड़ित पहुची एसएसपी कार्यालय ।
कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर;25 अगस्त 2021 को गोलमुरी थाना अंतर्गत बिरसानगर जोन 7 की रहने वाली तरनजीत कौर ने अपने अपनी मामी राजवीर कौर उसकी बेटी जसप्रीत कौर एवम कुलदीप कौर ने तकरीबन 1.30बजे घर मे घुस कर मारपीट कर तरनजीत कौर को घायल कर दिया जिसके बाद उन तीनों ने मिल कर तरनजीत कौर का मोबाइल गाड़ी की चाबी एवम पैसे लेकर चली गयी जब महिला किसी तरह जान बचा कर गोलमुरी थाना गयी तो किसी ने उसकी मदद नही की गोलमुरी थाना में कह दिया गया कि कल आना महिला ने इसे पूर्व भी अपने मामा पर जान से मारने की धमकी देने कस मामला दर्ज कराया है। इसको लेकर महिला अपने परिजनों के साथ न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुँची।