गोलमुरी मुस्लिम बस्ती में नशे में धुत युवक ने 6 वर्षीय बच्चे को रौंदा बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत।
मृतक हादीफ़ हुसैन
जमशेदपुर; गोलमुरी थाना अंतर्गत टुलियाडूँगरी मुस्लिम बस्ती नशे की धुत युवक जो कि गाड़ी संख्या JH05Z 8618 स्विफ़्त कार ने 6 वर्षीय बच्चे हादीफ़ हुसैन को रौंद दिया जिसमें बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना स्थल पर पुलिस ने पहुँच कर चालक को गिरफ्तार कर थाना ले आई। बच्चे के पिता आदिल जो कि जो कि स्कूल की वैन चालक थे कार चालक 10नंबर बस्ती का निवासी बताया जा रहा है घटना कर बाद स्थानीय लोगो ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया आपको मृत बालक गोलमुरी मुस्लिम बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती में हर वक़्त नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है और नशा की हालत में हमेशा बस्ती के लोगो से झगड़ा करना और लड़कियों के साथ छेड़खानी करने जैसी घटना हमेशा होती रहती है फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कर कार चालक को हिरासत में लेकर घटना की जांच कर रही है।
कार चालक