FeaturedJamshedpurJharkhand
गोलमुरी थाना परिसर में सद्भावना दिवस के मौके पर सभी पुलिस कर्मियों ने ली शपथ।
जमशेदपुर;20अगस्त को गोलमुरी थाना परिसर में सद्भावना दिवस के अवसर सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों के द्वारा जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म, भाषा एवम हिंसा का सहारा लिऐ बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने हेतु थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने अपने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवम जवानों को शपथ दिलाई । इस शपथ कार्यक्रम में पुलिस अवर निरक्षक शिव कुमार,सुरेंद्र शर्मा,मंगल हेम्ब्रेम,विक्रांत उपाध्याय,विष्णु रजक,सुशीला केशरी,दिलीप साई माझी,बालकृष्ण, ऐ.एस.आईअरुण कु सिंह,,प्रमोद कुमार सिंह,संजय यादव,सूरा पूर्ति,तेजबली राम,मेघु टोप्प्नो,अनिल कुमार टू,मुंशी अशोक सिंह,उपेंद्र बैठा,रंजन कुमार,सुनीता कुमारी,सिपाही दिलीप कुमार एवम अन्य जवान उपस्थित थे