FeaturedJamshedpurJharkhand

गोलमुरी तीनप्लेट वर्कर्स यूनियन की पहले बैठक में 7 बिंदुओं पर हुई चर्चा

जमशेदपुर। गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में चुनाव के बाद यूनियन के कार्यकारिणी के सदस्यों की पहली मीटिंग हुई इसमें यूनियन के पदाधिकारी सरदार दलजीत सिंह दल्ली, एन के ओझा एवं पी एन सिंह को विदाई दी गई इस सभा के मुख्य मुद्दे इस प्रकार थे।
डिप्लोमा एवं आई टी आई की बहाली में सभी ट्रेड को सम्मिलित किया जाए। आई टी आई एवम डिप्लोमा ट्रेनी के परिवार को मेडिकल सुविधा बहाल की जाए। कंपनी में डिप्लोमा आईटीआई की बहाली को छोड़कर नॉन टेकनिकल वाले एंपलाई वार्ड को भी बहाली में शामिल किया जाए। यूनियन हाल को पूरे आधुनिक तरीके से बनवा कर एक ऑडिटोरियम का रूप दिया जाए।.कई डिपार्टमेंट में मैनपावर की कमी है एवं ज्यादा से ज्यादा बहाली करके उस जगह को भरा जाए। कंपनी में पिछले दिनों कुछ बाहरी व्यक्तियों की बहाली की गई जो इंप्लायी वार्ड से नहीं थे उसको तत्काल रुप से बंद किया जाए एवं जो भी बहाली हो उसमें एम्पलाई वार्ड से ही बहाल किया जाए। कोविड कॉल के दौरान कंपनी में जो स्कूल बस की व्यवस्था होती थी बच्चों के लिए वह बंद हो गई थी उस व्यवस्था को फिर से लागू किया जाए
8. एन एस ग्रेड में एलटीए का एरियर बाकी था उसे दिलाने की बात की जाये।
इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, सतनाम सिंह, गौतम डे ,मुन्ना खान, महामंत्री मनोज कुमार सिंह , ए रमेश राव, वकील खान ,जगजीत सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह ,संग्राम किशोर दास, संजीव प्रसाद, जयशंकर सिंह ,काशीनाथ राव ,राकेश कुमार दिलवागी, बलदेव सिंह ,श्रीमती एरा वती लकड़ा ,अमृत कुमार झा, सुजीत कुमार दास ,निरुपमा महा पात्रा,फतेह चंद्र माझी ,सुकेश कुमार मिश्रा, एम शेखर राव, गजराज सिंह, विनय कुमार साहू, कुंदन कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, नवजोत सिंह सोहल,अनिल कुमार, सूर्य भूषण शर्मा एवं विकास कुमार सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button