FeaturedJamshedpurJharkhandNational

गोलमुरी टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन परिसर में माइकल जॉन की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि


जमशेदपुर। गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय माइकलजॉन को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए एवं 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई माइकल जॉन (29 नवंबर 1903 से 3 अगस्त 1977) तक भारतीय ट्रेड यूनियनवादी और राजनीतिज्ञ नेता थे lचेन्नई के वेपेरी इलाके में जन्मे माइकल जॉन की शिक्षा डोवेटन कॉलेज में हुई, फिर उन्होंने जमशेदपुर में काम किया। 1928 में, उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के साथ मिलकर काम करते हुए टिनप्लेट कंपनी में हड़ताल का नेतृत्व किया। उन्होंने अपनी ट्रेड यूनियन गतिविधियाँ जारी रखीं, लेकिन 1941 में उन्हें जेल में डाल दिया गया, फिर दोबारा 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के लिए जेल में डाल दिया गया, 1945 तक जेल में रहे। रिहा होने पर, वह बिहार विधान सभा के लिए चुने गए।
माइकल जॉन ने बिहार, बंगाल और उड़ीसा में कई यूनियनों के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।1948 से, उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) की बिहार इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।1952 से 1953 तक और फिर 1960 से 1962 तक उन्होंने इंटक के समग्र अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वह इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष भी थे फिर यूनियन के सदस्य कब्रिस्तान गए एवं उन्हें वहां भी श्रद्धांजलि अर्पित की l इस अवसर पर मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेशश्वर पांडे, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल,
वरीय पदाधिकारी सतनाम सिंह, मुन्ना खान, गौतम डे, ए रमेश राव, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, संग्राम किशोर दास, कलाम नबी खान, संजीव प्रसाद, जयशंकर सिंह, काशीनाथ राय, रणजीत सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, बलदेव सिंह, श्रीमती एरावती लकड़ा अमृत कुमार झा, सुजीत कुमार दास,फतेहचंद माझी, सुकेश कुमार मिश्रा, एम शेखर राव, गजराज सिंह, विनय कुमार साहू, कुंदन कुमार सिंह, नवजोत सिंह सोहल,अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button