FeaturedJamshedpurJharkhandNational

गोलमुरी क्षेत्र के विजय नगर में साफ-सफाई का कार्य हुआ प्रारंभ

पिछले दिनों भाजपा नेताओं ने किया था क्षेत्र का दौरा, स्थानीय निवासियों ने पूर्व सीएम रघुवर दास का जताया आभार

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर के महामंत्री राकेश सिंह ने बयान जारी कर बताया कि गोलमुरी क्षेत्र अंतर्गत विजय नगर समेत आसपास के क्षेत्र में बदहाल सफाई वयवस्था पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास की पहल पर सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। ज्ञात हो कि मंगलवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र का व्यापक दौरा कर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की थी। इस दौरान भाजपा नेताओं ने क्षेत्र में शीघ्र ही युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का आश्वासन दिया था। जिसपर बुधवार सुबह से विजय नगर में साफ-सफाई एवं नालों की सफाई का कार्य शुरू हुआ। विजय नगर में पिछले दिनों बारिश होने से नालियों का गंदा पानी लोगों के घर में आ गया था। इसके साथ-साथ नालियों का पानी मंदिर के प्रवेश द्वार तक आ रहा था। वहीं, बदबू एवं जाम नालों के कारण यहां रहने वाले लोग कई परेशानियों का सामना करने को मजबूर थे। सफाई कार्य प्रारंभ होने से विजय नगर के स्थानीय निवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रयासों के प्रति आभार जताया है।

वहीं, जिला महामंत्री राकेश सिंह ने कहा विजय नगर के लोगों की महीनों की समस्या पर काम शुरू होते ही शहर के कुछ अखबारी छपास छाप नेताओं के पेट मे दर्द शुरू हो गया है, क्योंकि उन्हें जनसरोकार, जनहित के कार्य नही करना है बल्कि बयानवीर बनकर सस्ती लोकप्रियता लेनी है, ऐसे लोगों को क्षेत्र की जनता बखुबी जान चुकी है और समय पर स्वयं जबाब देगी क्योंकि काठ की हंडी बार-बार नहीं चढती है।

Related Articles

Back to top button