AccidentArt&cultureAstrologyBangladeshFeatured

गोलमुरी के फ्लिपकार्ट ऑफिस में पार्सल का डिलिवरी ब्वाय को मिलने वाला रेट घटाने के बाद हड़ताल, मचा बवाल .

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में काम करने वाले डिलिवरी ब्वाय हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल का ऐलान करने से सारा कामकाज ठप पड़ गया है। डिलिवरी ब्वाय का कहना है कि उनका पार्सल का रेट घटा दिया गया है। इसी वजह से वह हड़ताल पर गए हैं। फ्लिपकार्ट के ऑफिस में लोगों का जितना सामान आया है, सब पड़ा हुआ है। डिलीवरी नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। एक डिलीवरी ब्वाय ने बताया कि मल्टीपल पार्सल का रेट घटाया गया है। एक पार्सल पर उन्हें ₹14 मिलते हैं। लेकिन अगर एक डिलिवरी ब्वाय पांच पार्सल लेकर जाएगा, तो एक पार्सल का उसे ₹15 मिलेगा और बाकी पार्सल पर उसे आधा यानी साढ़े सात रुपए प्रति पार्सल दिया जाएगा। हर शहर में यह रेट लागू कर दिया गया है। लेकिन वह लोग जमशेदपुर में यह रेट लागू नहीं करने देंगे। एक अन्य डिलीवरी ब्वाय ने बताया कि वह 2 साल से कम कर रहा है। आज तक पार्सल का डिलीवरी रेट नहीं बढ़ाया गया और अब इसे कम करने की बात हो रही है।

Related Articles

Back to top button