FeaturedJamshedpurJharkhand

गोलमुरी केवल टाउन में टी एस यू आई एस एल साफ सफाई का काम करेगा : सरयू राय

जमशेदपुर। गोलमुरी के केबुल टाऊन इलाका में टीएसयूआईएसएल साफ-सफाई का काम करेगा। इसके लिए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने टाटा स्टील लिमिटेड के वीपीसीएस को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से श्री राय ने टाटा स्टील लिमिटेड के वीपीसीएस को कहा है कि केबुल टाउन क्षेत्र में सतह की गंदगी तो जैसे तैसे हटाई जा रही है पंरतु साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है। नाला-नालियाँ प्रायः गंदा रहती है जिसके कारण वहाँ के निवासियों में इसका प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है। इस क्षेत्र में टाटा स्टील के द्वारा पेयजल आपूर्ति सहित अन्य जनुसविधाएं टाटा स्टील की ओर से उपलब्ध कराीय जा रही है। घर घर में विद्युत संयोजन की सुविधा का कार्य भी अंतिम चरण में है। ऐसे में टाटा स्टील लिमिटेड को केबुल टाउन एरिया में साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी जनहित में लेने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button