गोलमुरी एनटीटीएफ में कोविड टीकाकरण शिविर संपन्न
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और टी सी आई फाउंडेशन द्वारा आज एनटीटीएफ शिक्षण संस्थान के प्रांगण में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। करीब 400 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। शिविर में संस्थान के प्रशिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को कोविड का बुस्टर डोज एवं कुछ लोगों को दूसरा डोज दिया गया। इस संबंध में एनटीटीएफ के प्राचार्य प्रीता जॉन ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए एनटीटीएफ के छात्रों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए वैक्सिन ही एक मात्र उपाय है।र्टीकाकरण के इस विशेष शिवर के आयोजन में एनटीटीएफ के राजीव रंजन,एस हरीश कुमार, वरुण कुमार ,रमेश राय,अजित कुमार एवम प्रीति का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन में मानव सेवा परम धर्म का सहयोग सराहनीय रहा। संस्था के श्री रवि शंकर केपी,श्री राहुल भट्टाचार्जी और श्री संतोष सिंह उपस्थित थे।