गोपाल मैदान में कांग्रेस प्रमंडल के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन ने यह सिद्ध कर दिया कि अब झारखंड से कोरोना बिल्कुल ही खत्म;अभय सिंह
जमशेदपुर;गोपाल मैदान में कांग्रेस प्रमंडल के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन ने यह सिद्ध कर दिया कि अब झारखंड से कोरोना बिल्कुल ही खत्म हो चुका है क्योंकि स्वयं आपदा प्रबंधक के मंत्री बन्ना गुप्ता कार्यक्रम उपस्थित थे और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता मास्क नहीं लगाए थे इससे साबित हो गया की कोरोना अब गायब हो गया है विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक झारखंड में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर लगातार विधानसभा के अंदर आवाज उठाई सभी मंत्रियों से मिले लेकिन आज तक सरकार ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि अपने प्रभु श्री राम की यात्रा निकालने के लिए हमारे सम्मानित विधायक जनप्रतिनिधि दर-दर सरकार के पास घूम रहे हैं लेकिन इसका कोई भी असर अभी तक सरकार को नहीं है
कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन पूरी तरह यह सिद्ध कर दिया कि अब करोना इस शहर में भी नहीं है और जिला प्रशासन आज से किसी भी मास्क कोई अगर नहीं लगाता है तो उसे आप जुर्माना ना करें
दूसरी बात रामनवमी की शोभा यात्रा अब पूरी तैयारी के शबब में है पूरे हिंदू जनमानस अपने प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा को भव्य तरीके से निकालेंगे
2 वर्ष तक केंद्रीय अखाड़ा जमशेदपुर के अंतर्गत जितने भी जमशेदपुर शहर के अखाड़ा थे उन्होंने सरकार के कदम से कदम मिलाकर 2 वर्ष तक कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर बात मानी लेकिन अब इस वर्ष सारे अखाड़ा समितियों ने तय कर दिया है कि अब यात्रा निकलेगी
मैं अखाड़ा समितियों से भी अपील करता हूं हिंदू नव वर्ष में बड़े ही धूमधाम से सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों से निकले और नववर्ष यात्रा को भव्य बनाने में सब पथ संचलन करके सीधे अपने अपने गंतव्य स्थान से सुभाष आम बागान मैदान में पहुंचे और आम दुकानदार भाईयो लोगों से यह भी अपील है कि नव वर्ष यात्रा में थके हुए राम भक्तों को जगह-जगह में स्टाल पानी गुड़ चना का भी इंतजाम करें यहअपील है
कल से हम सभी लोग भी रास्ते रास्ते में सभी लोगों से मिलेंगे और जहां जहां से भी हिंदू भाइयों की यात्रा गुजरेगी वहां उनका स्वागत फूल मालाओं से किया जाएगा