FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर मे 74 वें वन महोत्सव के तगत घाटशीला विधानसभा के सुदूर बुरुडीह डैम क्षेत्र मे वन महोत्सव का हुआ आयोजन


जमशेदपुर मे 74 वें वन महोत्सव के तगत घाटशीला विधानसभा के सुदूर बुरुडीह डैम क्षेत्र मे वन महोत्सव का आयोजन किया गया जहाँ क्षेत्र के विधायक रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे.


मौके पर जिले की डी.एफ.ओ ममता प्रियदर्शी समेत क्षेत्र की जिला पार्षद समेत कई अतिथि एवं बड़ी संख्या ने ग्रामीण एवं स्कूली छात्र मौजूद रहे, सभी ने इस दौरान परिसर मे बड़ी संख्या मे पौधारोपण किया,

मुख्य रूप से स्कूली छात्रों कों ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के प्रति जागरूक किया, जिले की डी.एफ.ओ ममता प्रियदर्शी ने कहा की वनों के संरक्षण हेतु केवल वन विभाग नहीं बल्कि सामूहिक रूप से प्रत्येक व्यक्ति कों अपनी जिम्मेवारी कों समझने की जरुरत है तभी हम वनों और पर्यावरण का संरक्षण कर पाएंगे,

वहीँ क्षेत्र के विधायक रामदास सोरेन ने भी सभी कों पर्यावरण संरक्षण के दिशा मे सजक किया, उन्होने कहा की पर्यावरण का संरक्षण मनुष्य के लिए अति आवश्यक है और इसके बिना मनुष्य जीवित नहीं रह सकता है और कोरोना काल मे यह साबित हो चूका है,


जहाँ हमें अलग से ऑक्सीजन की जरुरत कों सिलिंडर के माध्यम से पूरा करना पड़ा था, इस कारण हमें अधिक से अधिक पौधारोपण एवं वनों का संरक्षित करने की आवश्यकता है तभी हम आने वाले पीढ़ी कों एक स्वच्छ धरती प्रदान कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button