FeaturedJamshedpur

गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, परेड में शामिल टुकड़ियां एवं बैंड धुन के सदस्यों को समारोह को लेकर किया गया ब्रीफ

कोविड-19 के मद्देनजर विद्यालय के बच्चों द्वारा इस वर्ष प्रभात फेरी निकालने की अनुमति नहीं, परेड में शामिल होंगी 5 टुकड़ियां

जमशेदपुर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार आज से गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत परेड में शामिल पांच टुकड़ियों एवं बैंड धुन के सदस्यों का 20 जनवरी को कोरोना जांच किया गया तथा गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सार्जेंट मेजर ने आज ब्रीफ किया । इस वर्ष के परेड में जिला पुलिस बल की 2 टुकड़ियां(महिला/पुरुष), जैप-6 की 1 टुकड़ी, जिला गृह रक्षक बल की 1 टुकड़ी तथा सहायक पुलिस की 1 टुकड़ी शामिल होंगी । परेड में शामिल टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास 22, 23 एवं 24 जनवरी को होगा। 24 जनवरी को ही परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल गोपाल मैदान में किया जाएगा जिसका निरीक्षण उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button