FeaturedJamshedpurJharkhandNational
गैंग रेप की स्पेनिश महिला को प्रशासन ने सौंपा 10 लाख का चेक
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240304-WA0070-780x470.jpg)
दुमका । दुमका हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पैनिश महिला के साथ गैंगरेप मामले में प्रशासनिक स्तर से पीडिता को मुआवजा का 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। दुमका परिसदन में उपायुक्त ए दोडडे ने पीड़िता के पति विंटेटे को 10 लाख रूपए का चेक सौंपा। मुआवजा की राशि झारखंड विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत् दी गई है। इस तरह के मामले में 5 से 10 लाख रुपए तक मुआवजा का प्रावधान है। पीड़िता के पति ने दुमका जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि घटना होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई की है, यह खुशी की बात है।