गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य कन्हैया सिंह को पुलिस ने हथकड़ी पहना कर सड़कों पर घुमाया; देखे वीडियो
Jamshedpur : पुलिस ने बीते दिनों ही शहर के गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य कन्हैया सिंह को कानपुर से गिरफ्तार किया था. देर रात पुलिस कन्हैया को सड़क मार्ग से लेकर जमशेदपुर पहुंची थी. इधर, शहर में अखिलेश सिंह के खौफ को खत्म करने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने गैंग के कन्हैया सिंह को हथकड़ी लगाकर शहर की सड़कों में घुमाया. इस दौरान सिटी एसपी के विजय शंकर के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि शहर में कई ऐसे अपराधी मौजूद है जो अपना वर्चस्व कायम किए हुए है. ये अपराधी बड़े-बड़े व्यापारियों और अन्य लोगों से रंगदारी वसूलते है. रंगदारी नहीं देने पर उनपर फायरिंग करवाई जाती है. इन्ही सब कारणों से अपराधियों का खौफ बना रहता है. इस खौफ को खत्म करने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने इस तरह का फैसला लिया है ताकि लोगों को पुलिस पर भरोसा हो.