संगीता पाण्डेय रिपोर्टर गुवा/चाईबासा
गुवा स्थित रेलवे स्टेशन कॉलोनी में मंगलवार देर शाम को श्री -श्री काली पूजा कमेटी कि बैठक कर कमेटी का किया गया गठन। इस दौरान इस वर्ष काली पूजा भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। वही काली पूजा के दिन काली पूजा कमेटी की ओर से जागरण का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर श्री श्री काली पूजा कमेटी के गठन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष एमके विश्वास व निमाई चक्रवर्ती तथा सचिव संजय बहादुर साथ ही कोषाध्यक्ष राजेश कुमार यादव एवं श्रीनिवास राव को बनाया गया। इस दौरान इस बैठक में दीपक केवर्ट, अनिकेत बहादुर, दीपक बहादुर, सागर बहादुर, भरत थापा, यशवंत पान, राकेश चक्रवर्ती, सागर पासवान, नवीन पात्रो, आदर्श बहादुर, बहरा कुमार पान सहित अन्य मौजूद थे।