FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय का 5 रुपये के शुल्क पर जरूरतमंद व्यक्तियों को दोपहर का भोजन उपलब्ध करायी जाने वाली योजना श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन’’ का हुआ शुभारंभ

जमशेदपुर; पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय का 5 रुपये के शुल्क पर जरूरतमंद व्यक्तियों को दोपहर का भोजन उपलब्ध करायी जाने वाली योजना ‘‘श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन’’ का शुभारंभ आज हुआ। बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में इस अवसर पर आयोजित समरोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर चैम्बर आॅफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया, समाजसेवी व्यवसायी रमेश अग्रवाल, दिलीप गोयल, अरूण बांकरेवाल, उमेश साह, सुनील बागडोरिया, नीतेश धूत, मनोज कांवाटिया, अशोक गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। योजना का उद्घाटन सर्वश्री महंत विद्यानंद सरस्वती एवं उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से मंत्र उच्चारण के साथ नारियल फोड़कर किया। साकची शीतला मंदिर के विनोद पाण्डेय, विपीन झा, हरेन्द्र तिवारी, संजय तिवारी ने पूजन एवं मंत्रोच्चारण करवाया। योजना के पहले दिन 150 से अधिक लोनें ने 5 रुपये का शुल्क लेकर भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भी वही गुणवत्ता का भोजन किया जो प्रत्येक दिन आने वाले लोगों को परोसा जाएगा। गणमान्य व्यक्तियों ने भी भोजन के लिए 5 रु. का कूपन खरीदा।

योजना के बारे में जानकारी देते हुए विधायक सरयू राय ने बताया कि ‘श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन’ विगत 15 फरवरी से ट्रायल के तौर पर संचालित हो रही थी। आज उद्घाटन के साथ इसका विधिवत शुरूआत कर दिया गया है। इस योजना के तहत कोई भी जरूरतमंद या इच्छुक व्यक्ति 5 रुपये शुल्क देकर टोकन प्राप्त कर भरपेट भोजन कर सकेंगे. प्रत्येक दिन दोपहर 12 से 2 बजे तक भोजन उपलब्ध रहेगा. भोजन में दाल- भात, सब्जी, आचार आदि होगा। प्रत्येक दिन सब्जी के मेन्यु में बदलाव किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शुरुआत में 100 लोगों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा गया है. एक महीने के बाद स्थिति का आकलन करते हुए इसमें बदलाव किया जाएगा. भोजन बनाने परोसने और साफ-सफाई रखने की जिम्मेदारी स्थानीय तीन महिलाएं करेंगी। आज का भोजन बनाने में भारतीय जनतंत्र मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं ने भी योगदान दिया जिसमें जिला अध्यक्ष मंजु सिंह, मिष्टु सोना, किरण सिंह, वंदना नामता, काकुली मुखर्जी, पुतुल सिंह, किरण देवी, सुनीता सिंह, रंजीता राय, सीता सिंह, नंदिता गागराई, शारदा, ज्योति, खुशबू देवी, मनोरमा, शिवानी, सरस्वती, नीतु देवी प्रमुख थीं।‘‘ श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन’’ की देखरेख विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह, टी राजु राव एवं अशोक कुमार सहित अन्य लोग कर रहे हैं।

आम लोगों ने भोजन ग्रहण करने के बाद इसकी सराहनी की और कहा कि 5 रुपये की सरकार की दाल-भात योजना से यह योजना काफी बेहतर है. श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन के तहत परोसा गया खाना काफी स्वादिष्ट है और इसमें आत्मीयता और स्नेह का भाव दिखाई दे रहा है। यह योजना जरूरतमंद लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी.

उद्घाटन के मौके पर भाजमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, हरेराम सिंह, संजीव आचार्य, आकाश साह, धमेन्द्र प्रसाद, राजेश झा, राजेश कुमार झा, चन्द्रगुप्त सिंह, पप्पु सिंह सूर्यवंशी सहित भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्तागण एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button