FeaturedJamshedpurJharkhandNational
गुवा ओर माइंस इंटक के जोनल सचिव डुचा टोप्पो की निधन,विधायक सोना नें दी श्रद्वांजली
चाईबासा।जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव भादो टोप्पो के पिता, गुवा ओर माइंस इंटक के जोनल सचिव डुचा टोप्पो की निधन की खबर पाकर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोना राम सिंकु नें अंतिम दर्शन के लिए पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दिये तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त किये।