FeaturedJamshedpurJharkhand

गुरूवार को जुगसलाई में निकलेगी मंगसीर नवमी महोत्सव पर कलश शोभा यात्रा

जमशेदपुर। श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्धारा श्री राणी सती दादी जी का 23वां दो दिवसीय श्री मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन आगामी 17-18 नवम्बर (गुरूवार एवं शुक्रवार) को धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं। श्री राणी सती दादी मंदिर जुगसलाई फूलों एवं लाइटों से सज-धज कर तैयार हैं। बुधवार की सुबह समिति की महिला सदस्यों द्धारा गुरूवार की सुबह निकलने वाली शेभा यात्रा के लिए कलश सजाकर तैयार किया गया। आज संध्या चार बजे से दादी जी को मेहंदी लगाने का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें समिति की माहिलाओ ने भजन कीर्तन कर दादी मां के हाथ और पांव में मेंहदी लगाया और भजनों के माध्यम से रिझाया। मेहंदी कार्यक्रम में शामिल सदस्यों द्वारा भजनों पर नृत्य भी किया गया। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन गुरूवार 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से कलश शोभा यात्रा राणी सती दादी मंदिर से निकलेगी। शोभा यात्रा जुगसलाई के विभिन्न मार्गाे से होते हुए वापस दादी मंदिर आकर संपन्न होगी। इसी दिन शाम 7 बजे से भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन रंगलाल मैरिज हाऊस जुगसलाई में होगा। जिसमें हैदराबाद की भजन गायिका प्रियंका गुप्ता, कोलकाता के भजन गायक आयुष त्रिपाठी और जमशेदपुर की नेहा कौर भजनों की अमृतवर्षा करेंगें। दुसरे दिन शुक्रवार 18 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे से सामूहिक मंगल पाठ रंगलाल मैरिज हाऊस जुगसलाई में होगा। मंगलपाठ वाचन हेतु कोलकाता से मंगलपाठ वाचिका मनीषा भार्गव आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button