गुरु नानक मध्य विद्यालय, साकची में वार्षिक खेलकूद समारोह संपन्न
जमशेदपुर। गुरु नानक मध्य विद्यालय, साकची के प्रांगण में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक सरदार संतोख सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे मेंढक रेस, बोरा रेस, रिंग रेस, माला रेस, गुब्बारा फोड़ों आदि का आयोजन किया गया। कक्षा केजी से सातवीं तक के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस खेल दिवस को बच्चों के लिए रोचक बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती गुरप्रीत कौर, श्रीमती हरप्रीत कौर धन्जल,और सुश्री रशमीत कौर ने अहम भूमिका निभाई। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर प्रधानाध्यापक सरदार संतोख सिंह जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक बल बल्कि मानसिक एकाग्रता का भी विकास होता है । अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका श्रीमती परमजीत कौर ने दिया।