FeaturedJamshedpur

गुरु नानक देव जी का 553 वा प्रकाश पर्व आज गुरुद्वारों में सजेगा कीर्तन दरबार, श्रद्धा के साथ लंगर करेंगे सिख

जमशेदपुर। गुरु नानक देव जी का 553 वां प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा के साथ परंपरागत तरीके से लौहनगरी के गुरुद्वारों में मनाया जाएगा।
कोविड-19 के गाइडलाइंस के मद्देनजर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां ने तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है।
शुक्रवार को साकची गुरुद्वारा से प्रभात फेरी एवं टीनप्लेट गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा।
टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमीत सिंह तोते ने बताया कि अखंड पाठ की समाप्ति के बाद गुरु शब्द विचार एवं कीर्तन का प्रवाह चलेगा और उसके उपरांत लंगर गुरसिख ग्रहण करेंगे।
मानगो गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बताया कि अखंड पाठ के पास गुरु नानक जी के विचारों को रखा जाएगा और लंगर की व्यवस्था रहेगी। बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जसपाल सिंह के अनुसार स्त्री सत्संग सभा और भाई हरप्रीत सिंह का जत्था शबद गायन करेगा। समाज के लिए अच्छा करने वालों को संगत की ओर से सिरोपा देकर सम्मानित किया जाएगा।
साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू एवं कैसियर अजीत सिंह गंभीर ने बताया कि सुबह चार बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। फूलों से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सवार कराया जाएगा और पांच प्यारे उसकी अगुवाई करेंगे। स्त्री सत्संग सभा , नौजवान सभा एवं संगत अपनी ओर से तैयारी कर रहे हैं। गुरुद्वारा साहिब से निकलकर प्रभात फेरी बसंत टॉकीज चौक , मिल्खी राम मार्केट कालीमाटी रोड होते हुए आर डी टाटा गोल चक्कर से होकर वापस लौट आएगी।
टीनपलेट गुरुद्वारा कमेटी के प्रवक्ता सरदार प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार लंगर के बाद तकरीबन ढाई बजे नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इसे लेकर संगत में काफी उत्साह है।
वहीं ह्यूम पाइप गुरुद्वारा कमेटी पिछले 20 सालों की परंपरा को तोड़ देगी। गुरु पर्व में इस गुरुद्वारा में रात का दीवान सजता था एवं लंगर का आयोजन होता था।
प्रधान दलबीर सिंह के अनुसार शहर में नगर कीर्तन का आयोजन होता था। उसमें इलाके की संगत शामिल होती थी इसलिए रात का दीवान एवं लंगर होता था क्योंकि इस साल नगर कीर्तन का आयोजन नहीं हो रहा है और अन्य गुरुद्वारा की भांति दोपहर में ही कीर्तन दरबार एवं लंगर का आयोजन होगा।
जमशेदपुर की संगत को तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना जी के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह पप्पू ने बधाई दी है और सभी कमेटियों से आग्रह किया है कि वह सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए पंथिक मर्यादा के तहत आयोजन करें।

Related Articles

Back to top button