FeaturedJamshedpurJharkhand

गुरु जी के 80वां जन्मदिन पर महा रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित

जमशेदपुर। बर्मामाइंस क्लब हाउस में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सह समाजसेवी महाबीर मुर्मू के अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में आगमी 11/1/24 को झारखंड राज्य के जनक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 80 वाँ जन्मदिन एवम वीर शहीद सुनील महतो के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर हर वर्ष के तरह महा रक्तदान शिविर का आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया रक्तदान को सफल बनाने के लिए आम लोगो के बीच प्रचार-प्रसार किया जाएगा साथ बैनर होर्डिंग और पैंपलेट छापकर बांटने का काम किया जाएगा।
और शिविर ज्यादा से ज्यादा रक्तदाताओं को लाने के लिए सभी आपने क्षेत्र में बैठक कर लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में नंदू सरदार अरुण मुर्मू गोल्डी तिवारी अभिषेक सिंह आनंद श्रीवास्तव लोलेश शर्मा पप्पू उपाध्याय बलजीत सिंह नंटू सरकार मनोज तांती प्रतिक दिनकर सागर कानूनगो मैनुल खान करण कालिंदी अभय पांडे विक्की कंडिर बब्लू टुडू रवि मुंडा सोमनाथ बिस्वास राजू मुखी भोला पांडे पवन नाग बिप्पिन शुक्ला बप्पी मलगोप मोहन लोहार लेबा सुंडी आदि
उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button