गुरु घर की सेवा करने को सम्मान श्री अखंड पाठ शुरू, सोमवार को दीवान
जमशेदपुर। श्री गुरु नानक सभा बारीडीह गुरुद्वारा की सेवा करने वालों को शनिवार को गुरु घर की ओर से सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। सरदार सतविंदर सिंह एवं बीबी जगदीप कौर, सरदार कमलजीत सिंह गिल एवं जसवीर कौर गिल, सरदार अमरपाल सिंह जरनैल सिंह परिवार, सरदार अमरजीत सिंह भांगड़ा एवं स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी दविंदर कौर देबा, महासचिव बीबी दलजीत कौर रानी, बीबी निर्मल कौर को हजूरी ग्रंथी बाबा निरंजन सिंह, वरीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तरसिक्का, वरीय उपाध्यक्ष अवतार सिंह सोखी, मार्गदर्शक एवं कैशियर सरदार बलविंदर सिंह, पूर्व प्रधान सरदार जसपाल सिंह, सरदार जगदीप सिंह पन्नु, सरदार साधु सिंह ने सिरोपा दिया। प्रधान कुलविंदर सिंह के अनुसार गुरुद्वारा साहब में सरदार जरनैल सिंह परिवार ने नाम पट्टिका लगाने की सेवा की है तथा अखंड पाठ की, फूलों और प्रभातफेरियों की सेवा कर गुरु घर की बक्शीश प्राप्त की है। प्रधान के अनुसार सोमवार को अखंड पाठ के बाद कीर्तन दरबार सजेगा एवं लंगर की व्यवस्था रहेगी।