FeaturedJamshedpurJharkhandNational

गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की दो मोटरसाइकिल को जेटेया थाना पुलिस ने पकड़ा

सिद्धार्थ पाण्डेय / जमशेदपुर
। आज दिनांक 04.05.2023 को दिन गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जेटेया थाना अंतर्गत दुवारसाई चौक से जेटेया की ओर एक व्यक्ति लाल रंग के मोटरसाईकिल से आ रहा है जो चोरी का मोटरसाईकिल है। उक्त सूचना वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार उक्त सूचना का त्वरित सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में सरबाई, बाबड़िया चौराहा के पास पहुँचा तो देखा कि लाल रंग के मोटरसाईकिल से एक व्यक्ति तेजी से जेटेया की ओर आ रहा है। सशस्त्र बल के सहयोग से उन्हें रोकने पर वह मोटरसाईकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पकड़ाये अभियुक्त ने अपना नाम बुधराम सिरका उर्फ मानसिंह सिरका, पिता जेना सिरका गांव लतार कुद्रीझोर बताया। पुछताछ के क्रम में उन्होंने स्वीकार कर लिया कि यह मोटरसाईकिल पिछले महीना बड़बिल (उड़ीसा) में मेला से चोरी कर लाया है। अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक और अन्य चोरी का मोटर साईकिल अभियुक्त के घर से बरामद किया गया। दोनों चोरी के मोटरसाईकिल को विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं उक्त प्राथनिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। बरामद किया किया दोनों मोटरसाइकिल का विवरण निम्न प्रकार है। एक बिना नम्बर प्लेट लाल रंग का होण्डा सी०बी० साईन मोटरसाईकिल जिसका चेचिस नम्बर- ME4JC36NJ7106747 एवं इंजन नम्बर JC36E-7- 3718792 2. एक लाल / काला रंग का हिरो होण्डा पैसन प्लस मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन सं०- JHOGM-8308 चेचिस नं०- MBLHA 10EL8GC34214 एवं इंजन नम्बर HATOEB8GC32273 है। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में विपिन चन्द्र महतो थाना प्रभारी जेटेया थाना,मिथिलेश कुमार मौर्या जेटेया थाना, हवलदार बलदेव सिंह मुण्डा सैट 56 जेटेया थाना,हवलदार बंधन उरॉव- सैट 56 जेटेया थाना,हवलदार दीपक भगत सैट 56 जेटेया थाना,रमेश सिंह मुण्डा सेट 56 जेटेया थाना, महीपाल सुण्डी- जेटेया थाना।

Related Articles

Back to top button