गुदड़ी में सांसद जोबा माझी का हुआ स्वागत, दुलसुनुम कार्यक्रम में की शिरकत
गुदड़ी प्रखंड का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता : जोबा माझी
सोनुवा : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार शुक्रवार को जिले की सुदूर गुदड़ी प्रखंड पहुंची। बिरकेल पंचायत के वन ग्राम लिगिरकोचा गांव में सांसद जोबा माझी और झामुमो के युवा नेता जगत माझी का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस दौरान सांसद और जगत माझी ने शहीद देवेंद्र माझी के साथी रहे आंदोलनकारी नरेश बरजो एवं क्षेत्रीय मानकी मनोहर बरजो के दुलसुनुम कार्यक्रम में शिरकत करते हुए समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि गुदड़ी प्रखंड विकास के मामले में पिछड़ा हुआ जरूर है, लेकिन इस प्रखंड का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता सूची में है। कहा कि हाल के दिनों में गुदड़ी प्रखंड में सड़क, पुल-पुलिया समेत कई विकास के कार्य किये गए है। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सर्वजन पेंशन योजना और घरेलू उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त योजना से लोगों को काफी राहत मिली है। जोबा माझी ने बिरकेल से लिगिरकोचा तक सड़क निर्माण का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य आइलिना बरजो, पूर्व मुखिया दुनु लोमगा,