FeaturedJamshedpurJharkhand

गुदड़ी के लोढाई में सीआरपीएफ ने आयोजित किया सिविक एक्शन कार्यक्रम, सीआरपीएफ ने ग्रामीणों, स्कूली बच्चों व खिलाड़ियों में बांटीं सामग्रियां, मरीजों की स्वास्थ्य जांच करा दवाइयां भी दी गईं

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के सुदूर गुदड़ी प्रखण्ड के लोढाई स्थित सीआरपीएफ कैम्प की ओर से रविवार को लोढ़ाई मैदान में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों में कंबल, बाल्टी, सोलर लाइट सहित अन्य सामानों का वितरण किया गया, जबकि स्कूली बच्चों के बीच कॉपियां, कंपास बॉक्स एवं अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया गया । बता दें कि सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रमोद कुमार साहू के निर्देशन में रविवार को लोढाई मैदान में सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों में घरेलू उपयोग की वस्तुएं, जैसे कम्बल, बाल्टी, सोलर लाइट समेत अन्य सामानों का वितरण किया. इसके साथ ही स्कूली बच्चों को कॉपी, कम्पास बॉक्स एवं अन्य सामग्रियां भी वितरित की गयीं । मौके पर क्षेत्र के कई गांवों के खिलाड़ियों को फुटबॉल, नेट, बैट, बॉल, बैडमिंटन किट आदि खेल सामग्रियां भी वितरित की गयीं. इस अवसर पर सीआरपीएफ की ओर से द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच भी कराई गई एवं उन्हें आवश्यक दवाइयां भी दी गयीं. मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी जयप्रकाश सिंह, सहायक समादेष्टा अशोक कुमार और सीआरपीएफ जवान मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button