गुड़ाबांधा के कल्याण अस्पताल में कुणाल षड़ंगी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
गुड़ाबांधा के बनमाकड़ी पंचायत के कल्याण अस्पताल में आज पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी और उनके द्वारा स्थापित नाम्या स्माइल फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 568 से अधिक लोगों ने विभिन्न बीमारियों की जांच करवाई।
इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्द्धा सुमन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चितरंजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बैजंती रथ, जनरल फिजिशियन डॉ. एस. नायक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय पांडा, और आंखों के डॉक्टर डॉ. अनुभव घोस शामिल थे। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, और हीमोग्लोबिन की जांच की भी व्यवस्था की गई थी।
इस शिविर में अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से लोगों की निःशुल्क जांच की गई और जिन मरीजों को उपचार की आवश्यकता थी, उन्हें निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इसके अलावा, जिन मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी आंखों का ऑपरेशन भी निःशुल्क करवाया जाएगा।
कुणाल षड़ंगी की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि वे समय पर अपनी बीमारियों की जांच करवा सकें और उचित उपचार प्राप्त कर सकें।
इस शिविर को सफल बनाने में सत्यानंद उपाध्याय, सगिर्ध हुसैन, भगवान कालिंदी, सप्पन सिंह, रामपदा देहरू, आनंद बसुरी, रंजीत शिट, विनय घोष, सुनील पैरा, रामचंद्र कालिंदी, अविराम बैरा, पिंटू घोष, जहरलाल मुंडा, सूरज कुमार, विक्रम सिंह, धवल सेठ, पूर्णेंदु आचार्य, सूर्या राव,गुडू शुक्ला, संतोष कुइला और जयंत ओझा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।