तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। गांधी मैदान, चाईबासा में आयोजित साई महोत्सव कार्यक्रम का पंडाल गुरुवार देर शाम अचानक आए तेज बारिश , आंधी- तूफान से गिर गया , पंडाल गिरने से पंडाल के नीचे खड़े लोग भी दब गए थे। साई महोत्सव का विशाल शोभायात्रा जैसे ही शहर भ्रमण कर गाँधी मैदान पुनः लौटा ठीक उसी वक्त अचानक आए तेज बारिश , आंधी- तूफान से पूरा पंडाल गिर गया जिससे पंडाल में मौजूद लोग दब गए थे।
दबे हुए लोग मदद की गुहार लगा रहे थे चारो ओर अफरा तफरी मच गया था। गाँधी मैदान के पास पेट्रोल पंप में खड़े सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने फौरन सहायता को दौड़ लगा दिया। उन्होंने घटना की जानकारी फौरन वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए मामलें की जानकारी सदर थाना के प्रभारी तरुण कुमार को देते हुए स्वयं त्रिशानु राय ने आयोजन समिति के सदस्यों तथा शहरवासियों संग राहत कार्य में जुट गए इस दौरान कई लोगों को निकाला गया ।
बाकी शेष बचे लोगों को पुलिस प्रशासन , नगर परिषद व अग्निशमन की टीम घटना स्थल पर पहुँची दबे हुए चोटिल लोगों व घोड़े को निकाला गया चोटिल लोगों का प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया इसमें कुल नौ लोगों को हल्की चोट आई थी । जिसके बाद टीम ने सदर अस्पताल पहुँच कर चोटिल लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त किया । मौके पर एसडीपीओ सदर बहामन टूटी , नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोषी मुर्मू , सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार , सीओ उपेन्द्र कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय , हृदय शंकर बिरुवा आदि मौजूद थे ।