गांधी घाट पार्क साकची परिसर में मंगल पांडेय का शहादत दिवस मनाया गया

जमशेदपुर । सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर द्वारा गांधी घाट पार्क साकची पर भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी मंगल पांडेय का शहादत दिवस मनाया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ उनके चित्र पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित कर किया गया। केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार में रहते हुए मंगल पांडेय। सरकार की गलत नितियों के खिलाफ बगावत किये और सिपाहियों द्वारा ही आजादी की लडाई शुरू कर दी जिससे इसे सिपाही विद्रोह कहा जाता है बाद में बीर कुंवर सिंह क्षासी की रानी ने लडाई की बागडोर संभाल लिया कहा जाता है कि यह लडाई तब तक चलता रहा जब तक १९४७ मे भारत आजाद नहीं हुआ रमेश कुंवर मुन्ना चौबे अनिता सिंह रेनु सिंह मिथिलेश श्रीवास्तव सुशील कुमार श्रीवास्तव ने उनके साहस पराक्रम बलिदान पर प्रकाश डाले और कहे कि हम सभी भारतवासियों उनके जीवनी से सिख लेनी चाहिए कार्यक्रम में अजनी कुमार सिंह चनदन लाल सतीश श्रीवास्तव कैलाश प्रसाद जे एन अग्रवाल दिनेश प्रसाद विशम्बर साहू विशम्बर शर्मा इत्यादि मौजूद थे।