FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कोकचो ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल द्वारा धमकी देकर मानसिक रुप से छात्र को कर रहें है प्रताड़ित, छात्र व परिजन नें उपायुक्त व एसपी से शिकायत कर न्याय के लिए लगाया गुहार

माँ के समाने धमकी दिया कि तुम्हारा पिताजी बड़का नेता बनता है, नेता गिरी करता है। तुझे बर्बाद कर दूँगा पढ़ नहीं पाओगे पढ़ने नहीं दूंगा, पढ़ के किया करोगे, मार के चमड़ा छील देंगे, स्कूल जाने नहीं देंगे

चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोकचो ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल द्वारा धमकी देकर मानसिक रुप से छात्र को प्रताड़ित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इधर छात्र और उसके परिजन को थाना प्रभारी द्वारा धमकी दिये जाने के बाद परिजन काफी डरा हुआ और सहमा हुआ है।इस मामले को लेकर छात्र बसंत कुमार गोप नें पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग जहां किया है वहीं कार्रवाई भी करने का मांग किया है।इस सबंध में पीड़ित युवक द्वारा बताया गया की मैं बसन्त कुमार गोप, उम्र 13 वर्ष पिता रघुनाथ गोप निवासी ग्राम अंगरडीहा, पो०ओ० खेडिया टोंगर ओ०पी०-कोकचो, थाना प्रभारी, जिला-प० सिंहभूम का निवासी हूँ। मैं बर्तमान वर्ग 7 वीं, क्रमांक-36, C.M. School of Excellance Tantnagar का छात्र हैं। दिनांक-20/03/2024 को सुबह समय लगभग 7 बजे जब मैं अपने विद्यालय के लिए निकल रहा था क्योंकि मेरे स्कुल में विज्ञान प्रदर्शनी है, मेरे पिताजी को खोजते हुए मेरे घर में आया और पिताजी के बारे में पूछताछ करने लगा। पिताजी का पता नहीं बता पाने पर यह कहते हुए मेरी माँ के समाने धमकी दिया कि तुम्हारा पिताजी बड़का नेता बनता है, नेता गिरी करता है। तुझे बर्बाद कर दूँगा पढ़ नहीं पाओगे पढ़ने नहीं दूंगा, पढ़ के किया करोगे, मार के चमड़ा छील देंगे, स्कूल जाने नहीं देंगे और स्कूल जा के वेइजत करेंगे और भी कई तरह का गन्दी गन्दी गली दिया और मेरा नाम, स्कूल का नाम पता लिखकर ले गया। अभी मैं ओ०पी० प्रभारी से बहुत भयभित हूँ शयाद में स्कूल भी नहीं जा पाऊँगा। मुझे स्कूल में ही रहने का सुविधा किया जाय। चूँकि मेरा पिताजी किसी काम से घर से बाहर है। बच्चों और परिवार के सदस्यों को डरा धमका कर तथा प्रताड़ित करके मेरा पिताजी को गिरफ्तार करना चाहती है जो कि चेक बॉउस का केस में सजायाप्ता है तथा वर्त्तमान माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय में अपील दायर किया है। साथ ही सच यह है कि मेरा पिताजी गाँव के पड़ोसी जो एक असहाय विधवा महिला का रेप केस में सहायता किया है। जिसकी सूचना उपायुक्त महोदय प० सिंहभूम चाईबासा एवं आरक्षी अधीक्षक प० सिंहभूम को सूचित करने पर गुस्सा से ओ०पी० प्रभारी दण्डात्मक कारवाही बदले का भावना से कर रहा है।पुलिस कप्तान से आग्रह किया है की उच्च स्तरीय जाँच कर दोषी ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल के विरुद्ध उचित कारवाई किया जाय। ताकि मेरा आगे कि पढ़ाई जारी रह सके नहीं तो मेरा उक्त ओ०पी० प्रभारी जिन्दगी बर्बाद कर देगा। इस कार्य के लिए मैं सदा आपका चिर कृतज्ञ बना रहूँगा।

इन्हें दी गई सुचना

मुख्यमंत्री व कल्याण मंत्री झारखण्ड सरकार राँची, विधायक मझगाँव विधानसभा, डी०आई०जी एवं उपायुक्त तथा जिला शिक्षा अधीक्षक चाईबासा प० सिंहभूम को प्रतिलिपि दिया गया।

Related Articles

Back to top button